vaas‍tushaas‍tr aur ghar ka inteeri‍yar

वास्‍तुशास्‍त्र और घर का इंटीरि‍यर – वैदिक वास्तु शास्त्र – vaas‍tushaas‍tr aur ghar ka inteeri‍yar – vedic vastu shastra

मकान की सजावट हमेशा वास्तु के हिसाब से करनी चाहिए! ऐसा करने वाला व्यक्ति या गृह स्वामी सदैव प्रसन्न, सुखी व निरोगी रहता है! यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं –

1. मकान के ड्राइंग रूम में फर्नीचर जैसे सोफा, टेबल, चेयर कभी भी पूर्व या उत्तर दीवार की ओर नहीं रखें!
2. सोफा हमेशा घर की पश्चिमी या दक्षिणी दीवार के सहारे रखें! यदि संभव न हो और सोफा पूर्व या उत्तर दीवार की तरफ ठीक जँचता हो, तो उसे दीवारों से कम से कम 6 ईंच की दूरी पर रखा जाना चाहिए!
3. ड्राइंग रूम में पूर्व तथा उत्तर दिशा में ज्यादा खाली जगह सुनिश्चित करें!
4. मकान की सीढ़ियाँ मुख्य द्वार के पास कभी नहीं रखें! न ही जीना घर के मध्य में होना चाहिए! घर में घुसते समय सीढ़ियाँ एकदम ऊपर जाती हुई दिखाई दें, तो यह अशुभ माना जाता है!

वास्‍तुशास्‍त्र और घर का इंटीरि‍यर – vaas‍tushaas‍tr aur ghar ka inteeri‍yar – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

 

Tags: , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top