1-यदि कोई मकान क्रास रोड के चैराहे पर हो तो, यह कैंची मुख में आये मकान की भांति अशुभ माना जाता है! वास्तु के अनुसार ऐसे मकान में नकारात्मक शक्तियां दुष्प्रभाव डालती हैं! फलस्वरूप ऐसे मकान में छोटी-छोटी दुर्घटनाओं का भय बना रहता है एंव परिवार का मुखिया आर्थिक समस्याओं से घिरा रहता है!
उपाय- मकान का दरवाजा इस ढ़ग से एक कोने में लगायें कि रोड अन्दर घुसती हुयी दिखाई न दें! मुख्यद्वार के बाहर चहारदीवारी बनायें तथा अष्टकोणीय दर्पण राजमार्ग की ओर लगायें!
2- यदि आपका मकान किसी व्यस्त राष्ट्ीय राजमार्ग पर स्थित हो और तेज गति के वाहन अधिकतर आते-जाते हो तो वास्तु के हिसाब से इसे शुभ नहीं मानते है! ऐसे घर में घर का मालिक आर्थिक तंगी में रहता है एंव परिवार में कोई बीमार रहता है!
उपाय- मुख्यद्वार को एक कोने में बनायें तथा हरे रंग पर्दा डालना चाहिए! मुख्यद्वार पर पौधों की चहारदावारी बनाने से शुभ फल मिलने लगता है!
3- यदि कोई मकान चारों ओर सड़कों से घिरा हुआ बीचों-बीच में इस प्रकार स्थित हो कि चारों ओर से क्रास मार्ग हो तो, इस मकान में रहने वाले व्यक्तियों के पास धन रूकता नहीं एंव अनावश्यक कार्यो में अधिक व्यय होता है! घर की महिलाओं तनावग्रस्त बनी रहती है!
उपाय- घर की दहलीज दो इन्च उॅची करें एंव मुख्यद्वार पर दो सीढि़यों का निर्माण करायें!