vaidik vastu shastra aur aapka kichan

वैदिक वास्तु शास्त्र और आपका किचन – वैदिक वास्तु शास्त्र – vaidik vastu shastra aur aapka kichan – vedic vastu shastra

महिलाओं का अधिकतम समय किचन में ही बीतता है! वास्तुशास्त्रियों के मुताबिक यदि वास्तु सही न हो तो उसका विपरीत प्रभाव महिला पर, घर पर भी पड़ता है! किचन बनवाते समय इन बातों पर गौर करें!

किचन की ऊंचाई 10 से 11 फीट होनी चाहिए और गर्म हवा निकलने के लिए वेंटीलेटर होना चाहिए! यदि 4-5 फीट में किचन की ऊँचाई हो तो महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है! कभी भी किचन से लगा हुआ कोई जल स्त्रोत नहीं होना चाहिए! किचन के बाजू में बोर, कुआँ, बाथरूम बनवाना अवाइड करें, सिर्फ वाशिंग स्पेस दे सकते हैं!

किचन में सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा आए! इस बात का हमेशा ध्यान रखें! किचन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इससे सकारात्मक व पॉजिटिव एनर्जी आती है!

किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व कोना जिसे अग्निकोण (आग्नेय) कहते है, में ही बनवाना चाहिए! यदि इस कोण में किचन बनाना संभव न हो तो उत्तर-पश्चिम कोण जिसे वायव्य कोण भी कहते हैं पर बनवा सकते हैं!

वैदिक वास्तु शास्त्र और आपका किचन – vaidik vastu shastra aur aapka kichan – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top