vastu tips - 20 upyogi baaten avashya jameen

वास्तु टिप्स – 20 उपयोगी बातें अवश्य आजमाएं – वैदिक वास्तु शास्त्र – vastu tips – 20 upyogi baaten avashya jameen – vedic vastu shastra

पवन घंटियां (विंड चाइम) घर में सौभाग्य बढ़ाने का अद्भुत स्रोत हैं! पवन घंटियां बैठक तथा घर में स्थापित मंदिर के दरवाजे पर लटकाने से शुभ्रता प्रदान करती है!
व्यावसायिक कार्यालयों में दक्षिण दिशा में संस्थान के मालिक की फोटो लगाएं!
पूर्वजों के चित्र उत्तर-पश्चिम में रखें, तो ज्यादा अच्‍छा होगा!
अलमारी या कपड़ों की अलमारी दक्षिण दिशा को छोड़कर किसी भी दिशा में खुलनी चाहिए! दक्षिण की ओर खुलने वाली अलमारी में बहुमूल्य सामान या महत्वपूर्ण कागजात नहीं रखना चाहिए!
उत्तर-पूर्व में रसोईघर नहीं होना चाहिए!
पिरामिड का उपयोग घर में कहीं भी नकारात्मक शक्ति को हटाने के लिए कर सकते हैं!
बत्तख या कबूतर के जोड़े की तस्वीर को शयनकक्ष (बेडरूम) में रखने से संबंधों में मधुरता आती है!
भवन निर्माण के समय ध्यान रखें कि दक्षिण-पश्चिम की दीवारें कुछ ऊंची होनी चाहिए, भले वे 1 इंच हों, परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सुखदायी रहेगी!
पूजा, ध्यान, योग करते समय आपका मुंह पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर हो तथा हरसंभव पूजाघर भी इन्हीं दिशाओं में होना चाहिए!
यदि परिवार से बीमारी नहीं जा रही है तो आप घर के ईशान (उत्तर-पूर्व) कोने को चेक करें! यदि वहां भारी सामान है तो हल्का और यदि हल्का सामान है तो उसे खाली करें! स्वास्थ्य तथा बीमारियों से छुटकारा पाने का अनोखा प्रयोग है यह!
स्नानघर व टॉयलेट अलग-अलग हों तो अच्‍छा है, परंतु यदि साथ-साथ हैं तो स्नानघर और टॉयलेट के मध्य एक पर्दा या दीवार हो, जिससे नहाने वाले को टॉयलेट न दिखे!
भवन के मध्य में स्नानघर व टॉयलेट नहीं होना चाहिए!
रसोईघर धन का प्रतिनिधित्व करता है तथा यथासंभन किचन दक्षिण में होना चाहिए, दक्षिण-पश्चिम की तरफ कतई नहीं हो! खाद्य सामग्री के भंडार का स्थान उत्तर-पश्चिम की तरफ रखें!
भवन में बगीचा पिछवाड़े की तरफ ज्यादा अच्‍छा रहेगा!
वास्तुदोष दूर करने के लिए अपने छोटे या बड़े घर में पेड़-पौधे, सीनरी, कलर, पर्दे, लाइट्स आदि के द्वारा आपके निवास का आधा वास्तुदोष तो स्वत: ही दूर हो जाएगा!
शयनकक्ष में दर्पण न हो तो सर्वोत्तम! यदि हो तो उसमें पलंग न दिखे तो उत्तम!
शयनकक्ष में बुकशेल्फ नहीं होना चाहिए!
घड़ी को पूर्वी, उत्तरी या पश्चि‍मी दीवार में लगाना चाहिए!

वास्तु टिप्स – 20 उपयोगी बातें अवश्य आजमाएं – vastu tips – 20 upyogi baaten avashya jameen – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top