vastu tips - ghar mein khushali laane ke saral upaay

वास्तु टिप्स – घर में खुशहाली लाने के सरल उपाय – वैदिक वास्तु शास्त्र – vastu tips – ghar mein khushali laane ke saral upaay – vedic vastu shastra

खूबसूरत घर का सपना भला किसकी आंखों में नहीं पलता! यह सपना साकार करने के लिए हम तमाम जतन करते हैं! आर्किटेक्चर से परामर्श लेते हैं, इंटीरियर डिजाइनर बुलाते हैं और कुछ अरसे पहले से प्रचलन में आए वास्तु एवं फेंगशुई विशेषज्ञों से भी मशविरा करते हैं! यह सब इसलिए ताकि हमारे घर में समृद्धि व खुशहाली आ सके!
हम आपको बता रहे हैं कुछ खास महत्वपूर्ण बातें! जिनको अपना कर आप अपना भविष्य बदल सकते हैं….

घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल, दुर्गा यंत्र, त्रिशक्ति, अंदर व बाहर की ओर गणपति अथवा दक्षिणमुखी द्वार पर हनुमानजी की तस्वीर अथवा भैरव यंत्र लगाकर लाभ लिया जा सकता है! इनको लगाने से ऊपरी हवा से बचा जा सकता है!
सीढ़ी के नीचे बैठकर कोई भी कार्य न करें!
किसी भी द्वार पर अवरोध नहीं होना चाहिए!
कोर्ट केस की फाइल मंदिर में रखने से मुकदमा जीतने में सहायता होती है!
घर में घड़ी के सेल पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि उसके धीरे होने से घड़ी भी धीरे चलेगी तो गृहस्वामी का भाग्य भी धीमे चलेगा!
किसी भी भवन का तीन राहों पर होना अशुभ होता है! इस दोष के लिए चारों दीवारों पर दर्पण होना चाहिए!

वास्तु टिप्स – घर में खुशहाली लाने के सरल उपाय – vastu tips – ghar mein khushali laane ke saral upaay – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

Tags: , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top