kundali aur gun milaan - sukhi vaivahik jeevan ke lie jyotisheey salaah

कुंडली और गुण मिलान – सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ज्योतिषीय सलाह – अठारहवाँ दिन – Day 18 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kundali aur gun milaan – sukhi vaivahik jeevan ke lie jyotisheey salaah – Atharahavaan Din

उपरोक्त बातों की जांच पड़ताल करने के बाद वर और वधू की कुण्डली मिलान कराना चाहिए। कुण्डली मिलान करते समय जन्म कुण्डली की सत्यता पर भी ध्यान देना चाहिए। मेलापक में 36 गुणों में से कम से कम 18 गुण मिलना शुभ होता है। मेलपाक में 18 गुण होने पर इस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गण मैत्री और नाड़ी दोष नहीं हो। वर वधू की राशि का मिलान भी करना चाहिए। राशि मिलान के अनुसार वर और कन्या क्रमश: अग्नि एवं वायु तत्व तथा भूमि एवं जल तत्व के होने पर वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहता है।

कुंडली और गुण मिलान – सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ज्योतिषीय सलाह – kundali aur gun milaan – sukhi vaivahik jeevan ke lie jyotisheey salaah – अठारहवाँ दिन – Day 18 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Atharahavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top