जन्म कुंडली में जब मंगल जन्म लग्न से 1, 4, 7, 8,12वें भाव में स्थित हो तो ऎसी कुंडली मांगलिक कहलाती है। चंद्र लग्न से मंगल की यही स्थिति चंद्र मांगलिक कहलाती है। पुरूष जातक की कुंडली में मंगल की यह स्थिति हो तो वह पगड़ी मंगल तथा स्त्री जातक की चुनरी मंगल वाली कुंडली कहलाती है।