कभी – कभी ऐसा होता हैं कि कुंडली नहीं मिलती या कुंडली में गुण पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलते, ऐसी स्थिति में ज्योतिषी द्वारा इससे उबरने के उपाय बताये जाते हैं और इन उपायों में कोई व्रत, उपवास, कोई पूजा अथवा कोई रत्न धारण करना, आदि जैसे उपाय होते हैं, जिन्हें अपनाकर कुंडली के दोष को दूर किया जा सकता हैं और सफल वैवाहिक जीवन में कदम रखा जा सकता हैं।
कुछ स्थितियों में ऐसा भी होता हैं कि एक व्यक्ति के कुछ मजबूत गुण, दूसरे व्यक्ति के कमजोर गुण से मिल जाते हैं और इस प्रकार भी एक सफल वैवाहिक जीवन की शुरुआत होती हैं।
परन्तु कुछ परिस्थितियों में लोग कुंडली न मिलने पर वैवाहिक संबंध ना जोड़ना ही बेहतर समझते हैं।