kundali ka falkathan

कुंडली का फलकथन – दूसरा दिन – Day 2 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kundali ka falkathan – Doosara Din

फलकथन की चर्चा करते हैं, भाव तथा ग्रह के अध्ययन के बाद जन्म् कुंडली के फलित करने का प्रयास करें। पहले भाव से लेकर बारहवें भाव तक के फलों को देखें कि कौन सा भाव क्या देने में सक्षम है।

कौन सा भाव क्या देता है और वह कब अपना फल देगा यह जानने का प्रयास गौर से करें। भाव, भावेश तथा कारक तीनो की कुंडली में स्थिति का अवलोकन करना आवश्यक होता है। जन्म कुंडली में तीनो बली हैं तो जीवन में चीजें बहुत अच्छी होगी।

तीन में से दो बली हैं तब कुछ कम मिलने की संभावना बनती है लेकिन फिर भी अच्छी होगी। यदि तीनो ही कमजोर हैं तब शुभ फल नहीं मिलते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंडली का फलकथन – kundali ka falkathan – दूसरा दिन – Day 2 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Doosara Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top