jaanie kee sarakaaree naukaree kis ko mil sakatee hai

जानिए की सरकारी नौकरी किस को मिल सकती है – पाचवा दिन – Day 5 – 21 Din me kundli padhna sikhe – jaanie kee sarakaaree naukaree kis ko mil sakatee hai – Paanchavaan Din

1. यदि 10 भाव मंगल हो में, या 10 भाव पर मंगल की दृष्टी हो,

2. यदि मंगल 8 वे भाव के अतिरिक्त कही पर भी उच्च राशी मकर (10) का होतो।

3. मंगल केंद्र 1, 4, 7, 10, या त्रिकोण 5, 9 में हो तो।

4. यदि लग्न से 10 वे भाव में सूर्य (मेष), या गुरू (4) उच्च राशी का हो तो। अथवा स्व राशी या मित्र राशी के हो।

5. लग्नेश (1) भाव के स्वामी की लग्न पर दृष्टी हो।

6. लग्नेश (1) + दशमेश (10) की युति हो।

7. दशमेश (10) केंद्र 1, 4, 7, 7, 10 या त्रिकोण 5, 9 वे भाव में हो तो। उपरोक्त योग होने पर जातक को सरकारी नौकरी मिलती है। जितने ज्यादा योग होगे, उतना बड़ा पद प्राप्त होगा।

जानिए की सरकारी नौकरी किस को मिल सकती है – jaanie kee sarakaaree naukaree kis ko mil sakatee hai – पाचवा दिन – Day 5 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Paanchavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top