हमारी आदतें हमारे व्यक्तित्व का आईना होती हैं। इनका सम्बन्ध ग्रहों से भी होता है। जिस व्यक्ति की जैसी आदतें होंगी वैसे ही उसके ग्रह होंगे। ऎसे में कई समझदार ज्योतिषी सिर्फ आदतें बदलवाकर ही ग्रहों के प्रतिकूल असर को खत्म कर देते हैं।
आपके घर पर कोई बाहरी व्यक्ति आए, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी जरूर पिलाएं। ऎसा करने से राहू की कृपा प्राप्त होती है और राहु के समस्त बुरे प्रभाव नष्ट होकर सुख-संपत्ति मिलती है।
लोगो का राहू और शनि खराब होता है
जिन लोगो का राहू और शनि खराब होता है, ऎसे लोगों के घर और बिस्तर अस्त-व्यस्त ही रहते हैं। ये जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, बिस्तर पर काफी सलवटें होंगी, चादर कहीं, तकिया कही पड़ा मिलेगा। ऎसे लोग अपने जीवन में कभी स्थिर नहीं हो पाते जिसकी वजह से ये खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं। इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि सुबह उठते ही अपने बिस्तर को करीने से रखें और बिखरी हुई चीजों को समेट कर रख दें।
जिन लोगों को कहीं भी थूकने की आदत होती है,
उन्हें यश, सम्मान बड़ी मुश्किल से मिलता है। यदि किसी तरह सम्मान मिल भी जाता है तो या तो अत्यन्त नकारात्मक होता है या फिर वह टिकता नहीं है। ऎसे लोगों को चाहिए कि वह सिर्फ वाश बेसिन में ही यह काम किया करें ताकि उनकी मान-प्रतिष्ठा में वृदि्ध हो।
घर के पौधे परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं
उनके प्रति प्यार और देखभाल दिखाने से सूर्य, शुक्र, बुध और चन्द्रमा की अनुकूलता प्राप्त होती है। जिन घरों में पेड़-पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जाती है और उन्हें पानी दिया जाता है वहां, मानसिक तथा शारीरिक बीमारियां अपना असर नहीं दिखा पाती। परन्तु घर में पेड़-पौधे लगाते समय कांटेदार पौधों से दूर रहने में ही भलाई होती है।
जिन लोगों के घर की रसोई गंदी रहती है, उनके घर पर मंगल ग्रह के नकारात्मक असर देखे जाते हैं। उन्हें जीवन में अत्यधिक प्रबल शत्रुओं का सामना करना पड़ता है क दम-कदम पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाईयों से बचने के लिए रसोई में सफाई करने की आदत बेहद कारगर है।
यदि किसी व्यक्ति का चन्द्रमा खराब है उसे मस्तिष्क सम्बन्धी यथा मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन आदि रोग हो सकते है। ऎसे में रात को देर तक जागना बंद कर देना चाहिए इसके बजाय आपको सुबह जल्दी उठने की आदत डालना बेहतर रहेगा।
अपने घर के पूजास्थल में साफ-सफाई रखें
अपने घर के पूजास्थल तथा पढ़ने-लिखने के कमरे में साफ-सफाई रखें। इससे कुंडली में मौजूद खराब बृहस्पति भी आपका साथ देने लगता है और राजयोग का निर्माण करता है।