budh - 9 grahon ke nakaaraatmak prabhaav aur nivaaran ke saral upaay

बुध – 9 ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव और निवारण के सरल उपाय – तीसरा दिन – Day 3 – 21 Din me kundli padhna sikhe – budh – 9 grahon ke nakaaraatmak prabhaav aur nivaaran ke saral upaay – Teesara Din

बुध व्यापार व स्वास्थ्य का करक माना गया है । यह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है । बुध वाक् कला का भी द्योतक है । विद्या और बुद्धि का सूचक है । कुंडली में बुध की अशुभता पर दाँत कमजोर हो जाते हैं। सूँघने की शक्ति कम हो जाती है। गुप्त रोग हो सकता है। व्यक्ति वाक् क्षमता भी जाती रहती है। नौकरी और व्यवसाय में धोखा और नुक्सान हो सकता है।

उपाय : भगवान गणेश व माँ दुर्गा की आराधना करे । गौ सेवा करे । काले कुत्ते को इमरती देना लाभकारी होता है । नाक छिदवाएँ। ताबें के प्लेट में छेद करके बहते पानी में बहाएँ। अपने भोजन में से एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कुत्तों को और एक हिस्सा कौवे को दें, या अपने हाथ से गाय को हरा चारा, हरा साग खिलाये। उड़दकी दाल का सेवन करे व दान करे । बालिकाओं को भोजन कराएँ। किन्नेरो को हरी साडी, सुहाग सामग्री दान देना भी बहुत चमत्कारी है । ॐ बुं बुद्धाय नमः का १०८ बार नित्य जाप करना श्रेयस्कर होता है आथवा गणेशअथर्वशीर्ष का पाठ करे । पन्ना धारण करे या हरे वस्त्र धारण करे यदि संभव न हो तो हरा रुमाल साथ रक्खे ।

बुध – 9 ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव और निवारण के सरल उपाय – budh – 9 grahon ke nakaaraatmak prabhaav aur nivaaran ke saral upaay – तीसरा दिन – Day 3 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Teesara Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top