ये 2-2 ग्राम की गोलियां है। इनको एक या दो सायंकाल पानी या दूश के साथ एलन चाहिए। यह अंदर की एनर्जी को तीव्र करती है। इससे ‘औरा’(प्रभा) शक्तिशाली होकर चमकने लगती है। यह कामोत्तेजक एवं स्तम्भनकारी है। इसमें हल्की मादकता भी होती है, जबकि कोई नशीला पदार्थ इसमें नहीं दिया जाता।
