यह तिलक कुछ दिव्य जड़ी-बूटियों के रस के सत्त्व से बनाया जाता है। जो भी स्त्री या पुरुष इस तिलक को लगाकर, इसका लेप तलवों में करके प्रणय भाव से जिस स्त्री-पुरुष को देखेगा; वह उसके प्रेम पाश में बंध जाएगा। यह रात में अधिक प्रभाव शाली होता है। इसके साथ सम्मोहन बटी भी प्रयुक्त करनी चाहिए।
