early birth

आरम्भिक जन्म – पितृदोष | Early birth – pitrdosh

 

हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार चाहे शरीरधारियों की 84 लाख योनियां ही क्यों ना हो परन्तु उनका आरम्भिक जन्म एक रसायनिक तत्व से ही हुआ है। सृष्टि के आरम्भ में एक ही जीव रसायन था और वही अभी तक समस्त प्राणियों की संरचना का एकमात्र कारण है। परिस्थितियों के लम्बे समय के क्रमिक विकास के कारण एक से अनेक बने प्राणधारी विभिन्न स्तर विभिन्न आकृतियों एवं प्रकृतियों के बनते चले गये है और आज इतनी अधिक संख्या में जीव योनियां बन गयी है।

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment