friz ka vastu

फ्रिज का वास्तु – घर का वास्तु – friz ka vastu – ghar ka vastu

फ्रिज का वास्तु वास्तु के अनुसार फ्रिज की दिशा
फ्रीज जो हम सभी के घरों में पाया जाता है। हम फ्रीज में खाने पीने और रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें रखते है। पानी तो एक आम चीज है जो हम फ्रिज में रखते है। यदि आपका फ्रिज गलत दिशा में रखा है तो लाजमी है कि उसमें खाने-पीने का सामान रखे होने के बावजूद भी खाने की कमी होने लगती है। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर फ्रिज का सही दिशा में रखाव नहीं किया गया तो यह हमारे घर में अन्न और जल की कमी कर सकता है।इसलिए यह बात सबसे महत्वपूर्ण है कि फ्रीज का रखाव वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए जिससे हमारे घर में खाने पीने की चीजों की कोई कमी ना हो।
अगर हम वास्तु शास्त्र की बात करें तो अपने घर के फ्रीज को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखें क्योंकि ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं होता। इससे नेगेटिव एनर्जी आती है और हमारी हमारे वातावरण में घर के वातावरण में एक नेगेटिव एनर्जी फैल जाती है। जिससे अनेक तरह की समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए पॉजिटिव एनर्जी के लिए घर के फ्रीज का रखाव सही दिशा में करें ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
रसोईघर में फ्रिज को हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। क्योंकि यह दिशा शुभ रहती है। वात्सू के अनुसार घर की फ्रिज को इस प्रकार रखना चाहिए कि उसका दरवाजा हमेशा पूर्व दिशा की ओर खुले. इसकी वजह ये हैं कि पूर्व दिशा सूर्य की दिशा भी होती हैं. ऐसे में सूर्य से निकली पॉजिटिव एनर्जी आपकी फ्रिज में रखे खाने में प्रवेश कर जाती हैं. इस तरह इसमें रखे भोजन को खाने वाले लोगो में भी पॉजिटिव उर्जा रहती हैं. इसलिए घर में लड़िया झगड़े नहीं होते और साथ ही घर के कमाने वाले अपने काम पर ज्यादा फोकस रहते हैं. ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरती हैं. यदि आप किसी कारणवश इस दिशा में फ्रिज ना रख पाए तो दूसरा अच्छा विकल्प हैं फ्रिज के दरवाजे का पशिचम दिशा में खुलना. क्योंकि शाम के समय सूर्य पश्चिम दिशा में डूबता हैं इससे उस दिशा से भी सूर्य की पॉजिटिव एनर्जी आती हैं. यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो अपने साथियों संग शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.”

फ्रिज का वास्तु – friz ka vastu – घर का वास्तु – ghar ka vastu

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top