sophie ka vastu

सोफे का वास्तु – घर का वास्तु – sophie ka vastu – ghar ka vastu

सोफे का वास्तु वास्तु के अनुसार सोफे की दिशा
घर का मुख्य कमरा होता है, हमारा ड्रॉइंग रूम। ड्रॉइंग रूम में सोफा सेट को दक्षिण या पश्चिमी हिस्से की दीवार के पास रखें। यदि आपको अपने ड्रॉइंग रूम में पलंग या दीवान भी रखना हो, तो उसे दक्षिण या पश्चिम की तरफ वाली दीवार से सटाकर लगाएं। टेलीविजन पश्चिम में लगाएं। म्यूजिक सिस्टम उत्तर दिशा की तरफ रखें। यहां दीवारों का रंग हल्का रखें और पर्दों का रंग भी दीवारों के रंग को ध्यान रखते हुए पसंद करें।
ड्राइंगरूम में सोफा सेट रखने के लिए या कोई अन्य सजावटी फर्नीचर रखने के लिये वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा, यानि कि नैऋत्य कोण का चुनाव करना सबसे बेहतर होता है। फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। यह आपके घर के लिए बेहद शुभकारी रहेगा। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस दिशा में सोफा-सेट रखने से जीवन में सकारात्मक उर्जा मिलती हैं।
अगर आपके घर की दशा-दिशा इस तरह है कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में फर्नीचर नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा की दीवार के सहारे सोफा या कोई सजावटी फर्नीचर रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इन दिशाओं में फर्नीचर रखते समय दीवार से फर्नीचर कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में दिशा से संबंधित कोई वास्तु दोष नहीं होगा।”

सोफे का वास्तु – sophie ka vastu – घर का वास्तु – ghar ka vastu

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top