वास्तुअनुसार सोने की दिशा और आपका स्वास्थ्य
हमारा स्वास्थ्य काफी कुछ हमारे सोने की अवस्था पर भी निर्भर करता हैं. वास्तुअनुसार सोने की दिशा और तरीको को लेकर कुछ वास्तु नियम बताये गए है चलिए जानते है बेहतर स्वास्थ्य के लिए वास्तुअनुसार सोने की सही और उत्तम दिशा कौन सी है. यदि आप अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर करके सोते हैं तो आपका स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहेगा. यदि आपको पित्त की शिकायत हैं तो आप अपने दाहिने हाथ की ओर करवट लेकर सो सकते हैं यदि आपको कफ की शिकायत रहती हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुरूप आपको बाई और करवट लेकर सोना चाहिए. दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर सोने या द्वार होने से मानसिक तनाव, अशांत चित्त, समस्या होती है. वायव्य कोण यानि की उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार सोने से मन अशांत होता है. वास्तु अनुसार दक्षिण दिशा की ओर सिर रखकर सोना बेहतर माना जाता है दक्षिण से उत्तर की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती है. जब हम दक्षिण की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है. ऐसे में सुबह जगने पर लोगों को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है. ”
सोने की दिशा व आपका स्वास्थ्य – sone ki disha va aapka svaasthy, – स्वास्थ्य का वास्तु – swasthya ka vastu