darpan lagaen aur kahan vastu dosh ko alvida

दर्पण लगाएं और कहें वास्तुदोष को अलविदा – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – darpan lagaen aur kahan vastu dosh ko alvida – vastu shastra ke anusar ghar

दुकान हो या घर के प्रवेश द्वार के सामने कोई धारदार किनारा, वृक्ष, खम्बा या ऊंचा भवन आदि नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो सभी के लिए तोड़-फोड़ करके वास्तुदोष दूर करना संभव नहीं होता।
इन सभी दोषों को दूर करने का सबसे सरल उपाय है सही दिशा में सही जगह आईना लगाना तो आइये जानते हैं कि कैसे आप दर्पण से पा सकते हैं वास्तुदोष से मुक्ति—-
– यदि घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है तो घर पर पडऩे वाली बुरी छाया को रोकने के लिए शीशे का उपयोग करें।
– घर का दरवाजा लिफ्ट के सामनें होना बुरा माना जाता है। यह घर में रहने वाले की धन सम्पति और सुख शांति के लिए हानिकारक होता है। इससे बचने के लिए आप मुख्य द्वार के ऊपर दर्पण लगाएं और मुख्यद्वार के नीचे फर्श को पांच से.मी. ऊंचा रखें जिसे लांघकर घर में प्रवेश करें। – घर के सामने ऊंची इमारत हो तो घर में रहने वालों के साथ धोखा हो सकता है। इसलिए अपने आप को बचाने के लिए कभी उधार न देने का नियम बनाएं और मुख्यद्वार के ऊपर उत्तल दर्पण को लटका दें।
– आपके घर के मुख्य द्वार के सामने व्यस्त यातायात वाला मार्ग हो तो घर में धन ठहर नहीं पाता और रहने वालों को धन जोडऩे में परेशानी होती है तो मुख्य द्वार की दिशा बदलकर उसे दूसरी दिशा में बना दें, जिससे मुख्य द्वार व्यस्त द्वार के सामने न हो अगर यह न हो सके तो मुख्य द्वार के बाहर की तरफ शीशा लगाएं।
– मकान के सामने अधिक खुली जगह होने पर वहां रहने वालों का स्वास्थ्य कमजोर और सुस्त रहता है। ऐसी स्थिति में मुख्य द्वार पर उत्तल दर्पण लगाएं जिससे की खुली जगह का प्रतिबिंब दिखाई दें और मुख्य द्वार के नीचे फर्श को दो इंच ऊंचा रखें जिसे आप लांघ कर घर में प्रवेश कर सकें ।
– घर के पीछे सड़क रहने पर घर में रहने वालों के बारे में लोग पीठ पीछे बुराई करेंगे। ऐसी अवस्था में घर की पीठ वाली दीवार पर शीशा लटकाएं जिससे पीछे वाली सड़क का प्रतिबिम्ब दिखाई दें।

दर्पण लगाएं और कहें वास्तुदोष को अलविदा – darpan lagaen aur kahan vastu dosh ko alvida – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top