jab kharidna hai naya flit to

जब खरीदने जाएं नया फ्लैट तो – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – jab kharidna hai naya flit to – vastu shastra ke anusar ghar

कुछ वास्तु दोष ऐसे होते हैं जो वास्तु का ज्ञान ना होने पर दिखाई दे जाते हैं। जैसे गलत स्थान पर रसोई, टैंक, जल की निकासी, पूजाघर, शयनकक्ष बच्चों का कमरा यदि गलत जगह बना हो तो उस घर में रहने वालों को मानसिक अशांति का सामना करना पड़ता है।
इसलिए अगर आप कोई नया घर या फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो नीचे लिखी बातों का जरुर ध्यान रखें ताकि नये घर में भी आपका जीवन खुशियों से भरा रहे—-

– रसोईघर कभी घर के मुख्य दरवाजे के सामने ना हो।
– शौचालय का स्थान उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए।
– रसोई, पूजा स्थल और शौचालय एक-दूसरे के अगल-बगल में ना हो।
– ईशान कोण या उत्तर-पूर्व नीचा और दक्षिण-पश्चिम ऊंचा रहना चाहिए।
– उत्तर-पूर्व कोने में शौचालय या रसोई घर नहीं होना चाहिए।
– उत्तर-पूर्व में कोई बोरिंग भूमिगत पानी या टंकी या किसी प्रकार का गढ्ढा ना हो।

जब खरीदने जाएं नया फ्लैट तो – jab kharidna hai naya flit to – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top