वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि भवन के किसी भी दिशा या कोण में कोई दोष होता है तो इसके कई दुष्परिणाम भवन में रहने वाले लोगों को प्रभावित करते हैं। यदि किसी भवन में ईशान दिशा में कोई दोष है जैसे- ईशान कोण कटा हुआ है, यहां शौचालय, रसोई या अन्य कोई दोष है तो इसके लिए नीचे लिखे उपाय करने चाहिए।
■ ईशान कोण के स्वामी भगवान शिव है। ईशान कोण में दोष होने पर भगवान शिव की पूजा करना चाहिए।
■ ईशान कोण का स्वामी गृह बृहस्पति होने के कारण प्रत्येक गुरुवार को ऊँ बृं बृहस्पतये नम: मंत्र का जप करना चाहिए।
■ तर्जनी अंगुली में सोने का छल्ला धारण करने से भी ईशाण कोण का दोष कम हो जाता है।
■ ईशान दिशा में पीले रंग के बल्व का प्रयोग करें।
■ किसी शुभ मुहूर्त में 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
इन उपायों से दूर करें ईशान कोण के दोष – in upayon se door kare ishan kon ke dosh – वास्तुदोष निवारण – vastu dosh nivaran