bhawan nirman mein vastu shastra

भवन निर्माण में वास्तुशास्त्र – वास्तुशास्त्र – bhawan nirman mein vastu shastra – vastu shastra

वास्तु की दृष्टि से भवन निर्माण के समय पाँच प्राकृतिक तत्वों का ठीक अनुपात रखें तो हर तत्व का हम समुचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इनमें भी जल व अग्नि का महत्व सबसे अधिक है। फिर भी इससे दूसरे तत्वों का महत्व कम नहीं होता।

जल तत्व से घर की शांति बनी रहती है।

अग्नि तत्व से घर में कलह, खर्चे, काम करने की क्षमता आती है। पृथ्वी तत्व से घर की स्थिरता, काम की स्थिरता बनी रहती है। वायु तत्व से घूमने-फिरने की आदत, चंचलता ब़ढ़ती है। आकाश तत्व से अच्छी सोच, सपने साकार करने की क्षमता आती है। आकाश तत्व घर के मध्य में आता है। बाकी तत्व पूर्ण रूप से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम दिशाओं पर अपना प्रभुत्व बनाए रहते हैं। ईशान कोण में लक्ष्मीजी, जल तत्व व गुरु ग्रह का प्रभाव रहता है।

प्लॉट व घर का यह कोना थो़ड़ा ब़ढ़ा हुआ होना शुभ रहता है। दक्षिण-पूर्व कोण में अग्निदेव व शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है। इस कोने में हवन कुंड होने से वह फायदा करता है। घर के नौकर घर के इस कोने में रहने से वफादार रहते हैं। उत्तर-पश्चिम कोण में वायुदेव व चंद्र ग्रह का प्रभाव रहता है।

आकाश तत्व घर के मध्य में आता है। बाकी तत्व पूर्ण रूप से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम दिशाओं पर अपना प्रभुत्व बनाए रहते हैं। ईशान कोण में लक्ष्मीजी, जल तत्व व गुरु ग्रह का प्रभाव रहता है।

* रसोईघर (दक्षिण-पूर्व में अधिक लाभदायक। यदि इस कोण में संभव न हो तो उत्तर-पश्चिम में चलेगा)।

* घर के मेहमानों का निवास।

* शौचालय (इस कोने में भी ठीक रहता है)

* यह कोना ब़ढ़ा हुआ नहीं होना चाहिए। दक्षिण-पश्चिम पृथ्वी तत्व, राहु-केतु की स्थिरता इस कोने में है।

* यह कोना सबसे ऊँचा होना चाहिए।

* इस कोने के कमरे का फर्श सभी कमरों से ऊँचा हो।

* छोटे बच्चे इस कमरे में न सोएँ एवं नौकर को भूल से भी इस कोने का कमरा न दें।

* घर का मध्य भाग- घर के मध्य भाग में ब्रह्माजी व आकाश तत्व का प्रभाव होता है, जो घर का संतुलन बनाए रखने में उहयोग करता है।

* यह भाग हमेशा खुला रहे एवं इस भाग की छत आकाश के लिए खुली रहे।

भवन निर्माण में वास्तुशास्त्र – bhawan nirman mein vastu shastra – वास्तुशास्त्र – vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top