jeevan mein lagi khushhali

जीवन में लाएं खुशहाली – वैदिक वास्तु शास्त्र – jeevan mein lagi khushhali – vedic vastu shastra

अगर अपनी दिनचर्या में मामूली सा परिवर्तन किया जाए तो इसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है! फेंगशुई के छोटे-छोटे उपायों से ‘ची’ प्राण ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाया जा सकता है!
आइए जानते है कुछ सरल उपाय! जीवन भर हर व्यक्ति जीवन से लेकर मृत्यु तक खुशी और गमों के कई दोरों से होकर गुजरता है! कभी यह हालात के कारण होता है! कभी वातावरण या आदत के कारण होता है, लेकिन एक बात तय है कि खुशी और खुशहाली हर कोई चाहता है पर कई बार अज्ञानता के कारण उचित उपाय नहीं कर पाता! ऐसे में जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होना बेहद जरूरी है!

घर में बढ़ता है मेल-जोल

परिवार के सदस्यों का एक साथ खींचा गया चित्र बहुत महत्वपूर्ण है! परिवार के सभी सदस्य प्रसन्नचित्त मुद्रा में त्रिकोण आकार में बैठकर या खड़े होकर चित्र खिंचवाएं और उसे ड्राइंगरूम में सम्मानजनक स्थान ईशान कोण में लगाए तो परिवार के लोगों में आपस में मेल-जोल बढ़ता है! परिवार का मुखिया त्रिकोण के ऊपरी भाग में हो! कभी भी एक सीधी लाइन में बैठे हुए चित्र ना खिचवाएं!

दांपत्य संबंधों में मधुरता

दांपत्य संबंधों में समरसता और मधुरता बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि डबल बैड पर पूरे आकार का एक बड़ा गद्दा बिछाएं! तभी वह सही मायने में डबलबैड बनेगा! कई लोग डबल बैड पर अलग-अलग गददे बिछाकर ऊपर एक डबल चादर डाल देते है! परंतु यह ठीक नहीं है! इससे पति- पत्नी के संबंधों में दरार आ सकती है! युगल तनावग्रस्त रह सकता है!

फर्र्नीचर ड्राइंगरूम का

ड्राइंगरूम मिलने-जुलने आने वाले व्यक्तियों के लिए स्वागत कक्ष होता है इसी से घर के मुखिया की संपन्नता और रूचि का पता चलता है! इसे सदा साफ-सुथरा व व्यवस्थित रखना चाहिए! इस कमरे के फर्नीचर को यानी सोफे को ठोस दीवार के साथ टिका कर रखना चाहिए! कोशिश करें कि इसके पीछे दरवाजा या खिड़की ना हो! यदि खिड़की या दरवाजे सोफे के पीछे है तो एक आईना इस प्रकार लगाएं कि सोफे पर बैठे व्यक्ति को द्वार न दिखे! घर के मुखिया को खिड़की की तरफ पीठ करके किसी भी हालात में नहीं बैठना चाहिए!

सही दिशा में रखें

दुकानों व व्यापारिक संस्थाओं में यदि टेलीविजन है तो लोग मैच या सीरियल आने पर काम धंधे की ओर ध्यान नहीं देते, लेकिन यदि टेलीविज़न को दक्षिण-पश्चिम में रखा जाए तो अच्छे संबंध बनते है! दक्षिण-पूर्व में रखने से धन और संपन्नता बढ़ती है! दक्षिण में रखने से सामाजिक व व्यापारिक स्तर बढ़ता है! उत्तर-पूर्व में टेलीविजन ना रखें तो ठीक रहेगा!

पढ़ने की मेज

अक्सर बच्चे कभी मेज पर, कभी बिस्तर पर, कभी जमीन पर बैठकर पड़ लेते है! अच्छा यह होता है कि वे अपने अध्ययन का एक कमरा या स्थान निश्चित कर लें और अपनी पुस्तकें व अन्य सामग्री वही रखें उनका कमरा यदि उत्तर, ईशान पश्चिम, या उत्तर-पश्चिम कोण में हो तो बहुत शुभ होता है! इससे बल-बुद्धि व शौर्य बढ़ता है! पड़ने की मेज इस प्रकार लगाए कि पड़ते समय उनका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही हो तो शुभ होता है!

रसोई का द्वार

रसोईघर में चूल्हा, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, डिश वाशर आदि अनेक उपकरण उपयोग में आते है! अत: रसोई का दरवाजा उन उपकरणों के साथ नहीं होना चाहिए! यह खुलकर इनके सामने आएगा जो कि ‘ची’ ऊर्जा को नहीं रोकेगा! ऐसी स्थिति में वहां पर क्रिस्टल टांग देना चाहिए!

लगाएं बड़ा शीशा

स्नानघर जितना भी हो सके उतना बड़ा बनाए, पर यदि आपका बाथरूम छोटा भी है तो आप उसमे एक बड़ा शीशा या कई शीशे लगाकर उसकी गहराई या बड़े होने का भ्रम पैदा का सकते है! ऐसा करना भी काफी लाभकारी हो सकता है!

शानदार लैंप

जमीन से पांच फुट ऊंचा उठा हुआ लैंप दक्षिण-पश्चिम कोने पर जलाने से भाग्योदय होता है! सामाजिक जीवन सक्रिय होता है! आप अपने बाग में या अपने अपार्टमेंट की बालकनी में, यदि वह भी नहीं है तो अपने उस कमरे में जिसमें आप सबसे ज्यादा रहते है, वहां दक्षिण-पश्चिम भाग में शानदार लैंप जलाएं! इसमें दो, तीन बल्ब लाल, नारंगी या तीखी पीली रोशनी के लगाएं! इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है!

उपहार में न दे कैंची

किसी भी अवसर पर उपहार देते समय ध्यान रखें कि वह वस्तु नुकीली या उग्र ना हो, चाहे वह वस्तु कितनी ही उपयोगी या कीमती क्यों ना हो! नुकीली वस्तु से जहरीले तीर वाली ऊर्जा निकलती है जो प्रतिकूल प्रभाव डालती है! कैंची, छुरी, टूल बॉक्स यदि कोई उपहार में दे तो आप उसे कुछ मूल्य या एक सिक्का जरूर दें! यह उस वस्तु के मूल्य का प्रतीक हो जाएगा और उससे उत्पन्न होने वाली नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी!

किसी की ओर उंगली ना उठाएं

बातचीत करते समय ऐसा अवसर ना आने दे कि कोई आपकी तरफ अंगुली उठाकर बात करे! यदि कोई अंगुली उठाए तो उसे रोक दें क्योंकि उठी अंगुली से बुरी ऊर्जा आप पर हमला करती है! ध्यान रहे कि आप भी किसी की ओर अंगुली उठाकर बात ना करें!

जीवन में लाएं खुशहाली – jeevan mein lagi khushhali – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top