शनि ग्रह के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिएं :
1. शनि ग्रह के तांत्रिक मंत्र का प्रतिदिन 107 बार पाठ करें। मंत्र है क्क प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। शनि मन्त्र के अनुष्ठान की मन्त्र जाप संख्या है 23, 000 है।
2. शनि ग्रह का यंत्र गले में धारण करें।
3. शनि ग्रह का यंत्र अपने पूजास्थल अथवा घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करें।
4. शनि ग्रह की वस्तुओं का दान करें। शनि ग्रह की वस्तुएं हैं काला उड़द, तेल, नीलम, काले तिल, कुलथी, लोहा तथा लोहे से बनी वस्तुएं, काला कपड़ा, सुरमा आदि।
5. शनिवार को कीड़े-मकोड़ों को काले तिल डालें।
6. शनिवार को काली माह (काले उड़द) की दाल पीस कर उसके आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं।
7. शनिवार को श्मशान घाट में लकड़ी दान करें।
8. सात शनिवार सरसों का तेल सारे शरीर में लगाकर और मालिश करके साबुन लगााकर नहाएं।
9. शनिवार को शनि ग्रह की वस्तुएं न दान में लें और न ही बाजार से खरीदें।
10. सात शनिवार को सात बादाम तथा काले उड़द की दाल धर्म स्थान में दान करें।
11. शराब तथा सिगरेट का प्रयोग न करें।
12. सपेरे को सांप को दूध पिलाने के लिए पैसे दान करें।