– मंगल से बनने वाले पंच-महापुरुष योग को रूचक योग कहते हैं।
– जब मंगल मजबूत स्थिति के साथ मेष, वृश्चिक या मकर राशि में हो तो रूचक योग बनता है।
– यह योग इंसान को राजा, भू-स्वामी, सेनाध्यक्ष और प्रशासक जैसे बड़े पद दिलाता है।
– इस योग वाले व्यक्ति को कमजोर और गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए।