kaale masse (black warts)

काले मस्से (Black warts) – पुरुष रोग का प्राकृतिक चिकित्सा – kaale masse (black warts) – purush rog ka prakritik chikitsa

काले मस्से (Black warts)
जानकारी:-
सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से सूर्य चार्ज हरी बोतल से तैयार गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होकर पोषक तत्व मिलते हैं। सूर्य तप्त गुलाब जल को रूई के फाहे से हल्के हाथों से बिना रगड़े ही लगाना चाहिए। गुलाब जल को त्वचा पर कम से कम 15 मिनट तक लगाना चाहिए तथा इसके बाद ताजे पानी से मुंह को धो लेना चाहिए।

हरे गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से त्वचा की अंदरूनी त्वचा भी पूरी तरह से साफ हो जाती है। जिससे रोमछिद्रों में स्थित चिकनाई व तैलीय पदार्थ का अंश बाहर निकल जाता है और त्वचा सामान्य हो जाती है। जिन लोगों को बार-बार चेहरे पर मस्से होने की परेशानी होती है उनके लिए यह क्रिया बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है।

जानकारी-

अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर मस्सा ज्यादा बड़ा हो तो किसी घोड़े की पूंछ का बाल मस्से पर बांधने से मस्सा अपने आप कटकर कुछ ही दिनों में गिर जाता है।

काले मस्से (Black warts) – kaale masse (black warts) – पुरुष रोग का प्राकृतिक चिकित्सा – purush rog ka prakritik chikitsa

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top