विभिन्न योगासानों का अभ्यास
मधुमेह के रोगियों के लिए लाभदायक प्रमुख योगासन कटिचक्रासन, ऊर्ध्वह्स्तोत्तानसन, पादहस्तासन, भुजंगासन, धनुरासन, पशिच्मोत्तानासन, कोणासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, मयूरासन, सुप्तपवनमुक्तासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, तथा श्वसन आदि हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई आसन भी हैं जो मधुमेह के रोगियों को लाभ पहुंचाते हैं। आसनों का अभ्यास किसी योग प्राकृतिक चिकित्सक की देख रेख में तथा अपने चिकित्सका के परामर्श से प्रारंभ करना चाहिए। इन आसनों के अतिरिक्त सूर्यनमस्कार एवं नाढ़ी शोधन प्राणायाम का नियमित अभ्यास भी इस रोग के नियंत्रण में प्रभावी रूप से कार्य करता है।