sahee disha mein lagaen bhagavaan kee tasveer

सही दिशा में लगाएं भगवान की तस्वीर – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – sahee disha mein lagaen bhagavaan kee tasveer – vastu shastra ke anusar ghar

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में छोटे-छोटे बदलाव करके आप अद्भुत मानसिक शांति महसुस कर सकते है। घर में देवी-देवताओं की तस्वीर तो सभी लगाते है। देवताओं की सही दिशा में सही तस्वीर लगाकर कोई भी अपना जीवन सुख-समृद्धि से पूर्ण बना सकता हैं तो आइये जानते है वास्तु के अनुसार घर में कौन से भगवान की तस्वीर घर की किस दिशा में लगाने से शुभ फल मिलता है।

  • राधाकृष्ण की तस्वीर बेडरूम में लगाना शुभ है।
  • रामायण, महाभारत के युद्ध के दृश्य नहीं लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चित्रों से घर के सदस्यों को मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है और इनका आपस में तालमेल नहीं रहता।
  • हनुमानजी की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखती हुई लगाएं।
  • स्वस्तिक, कमल के फुल, गुलदस्ते के चित्र को व खिलौने घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है।
  • भगवान शंकर, कुबेरदेव, गंधर्वदेव की तस्वीर उत्तर दिशा में लगाएं।
  • महालक्ष्मी, मां दुर्गा, मां सरस्वती के चित्र लगाने के लिए उत्तर दिशा सर्वोत्तम है।
  • महालक्ष्मी की बैठे स्वरूप वाली तस्वीर शुभ रहती है।
  • मां दुर्गा के चित्र में शेर का मुंह खुला नहीं होना चाहिए।
  • साईं बाबा की तस्वीर आप किसी भी दिशा में लगाएं कोई बाधा नहीं है। लेकिन अगर आप उत्तर दिशा मे साईं बाबा की तस्वीर लगाते होतो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।
Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

2 thoughts on “सही दिशा में लगाएं भगवान की तस्वीर – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – sahee disha mein lagaen bhagavaan kee tasveer – vastu shastra ke anusar ghar”

  1. साईं बाबा की तस्वीर आप किसी भी दिशा में लगाएं कोई बाधा नहीं है। लेकिन अगर आप उत्तर दिशा मे साईं बाबा की तस्वीर लगाते होतो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।

Leave a Comment

Scroll to Top