सुखी और सफल जीवन महालक्ष्मी की कृपा के बिना संभव नहीं है! शेषशैया पर सोने वाले भगवान विष्णु की अर्धागिनी मां लक्ष्मी कैसे हमारे जीवन में सहजता व सफलता से सारी कमियां पूरी कर दें! यही बतलाती है वैदिक वास्तुशास्त्र पर दैवज्ञ शिरोमणि वास्तु इंजीनियर पंडित गोपाल शर्मा व नरसिंह लाल जी की यह अनुपम पुस्तक! कई बार सैकडों प्रयत्नों को करते-करते भी जीवन में पूर्ण सफलता नहीं मिलती तथा बहुत सी कामनायें अतृप्त ही रह जाती हैं! प्रत्येक घर में लक्ष्मी, कुबेर, ब्रहमा, इन्द्र, वरुणादि शक्तियांविराजमान रहती हैं! कौन से सरल साधन अपनाए जाएं जिससे इन शक्तियों का हमारे जीवन पर लाभदायक प्रभाव होकर हर घर में दौलत का खिंचाव स्वत हो ! इन रहस्यों को खोलने में यह पुस्तक विशेष लाभदायक सिद्ध होगी, ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है!
वैदिक वास्तुशास्त्र लक्ष्मी प्रवेश कैसे हो – vaidik vaastushaastr lakshmee pravesh kaise ho – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra