दशम भाव में राहु होने से यह योग बनता हैं। इसमें संघर्ष के बाद उन्नति होती हैं, पिता के सुख में कमी आती हैं। शुभ प्रभाव होने पर उच्च पद मिलता है तथा बड़े लोगो से, राजनितिक लोगो के सम्पर्क से धन लाभ होता है।
उपाय : गोमेद नग सबसे बड़ी रिंग में धारण करें और शुक्रवार को काले उर्द दान करें।