secret of mulank bhagyank 5

मूलांक 5 – अंक ज्योतिष | Secret of Mulank Bhagyank 5 – ank jyotish

 

विशेषताएं ►
मूलांक पांच का स्वामी बुद्ध है. ये तार्किक, विचारशील और बौद्दिक क्षमता से परिपूर्ण होते हैं. नित्य नयी सूझ बूझ के साथ स्वयं को प्रदर्शित करने में इनका कोई शानी नहीं है. ये साहसिक, आत्म-विश्वास से भरे अपने मानसिक क्षमता से जाने जाते हैं.

आप साहसिक, बेचैन और निरंतर कुछ न कुछ करते रहने वाले हैं. बदलाव और नवीनता आपको सबसे ज़्यादा पसंद है. आप साहसिक कार्यों में सबसे ज़्यादा आनंद लेते हैं और आप की साहस आप को एक नए मुकाम पर ले जाती है. शायद यही स्वभाव आपको अच्छा व्यवसायी बनता है. व्यवसाय में बुद्धिमत्ता, साहस और अनुशासन तीनों की आवश्यकता होती है और यही तो आपका स्वभाव है.

नए बदलाव, नयी संभावनाएं आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. नए विचारों पर प्रयास करना, नए लोगों से मिलना-जुलना, नए दोस्त बनाना आपका स्वाभाव है. आपको पुरातनपंथी कहना पूरी तरह से ग़लत होगा.

आप लोगों को प्रोत्साहित करते हैं और अपनी बात मना पाते हैं और इसलिए आप एक अच्छे दुकानदार या व्यवसाई हो सकते हैं. आपका जॉब अगर यात्रा करने से सम्बंधित है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता क्योंकि, एक जगह ठहर कर रहना आपका स्वभाव नहीं है.

कमियाँ ►
1. साहस और जिज्ञासा आपको नित्य नयी चीज़ों की तरफ ले जाता है और यही आपके रिश्तों में कड़वाहट लाता है. आप भावुक स्वाभाव के होने के बावजूद कभी कभी अच्छे पति या प्रेमी नहीं साबित होते. आप रिश्तों में थोड़ा स्थाइत्व लाएं.

2. साहस और नित्य नये विचारों को क्रियान्वित करने में आपका जीवन दिशाहीन हो सकता है. इन पर एक हद तक नियंत्रण लगा कर आगे बढे. याद रखें, एक मुकाम पर चीज़ों को एक दिशा में ही ले जाना पड़ता है.

3. आपका साहस कभी कभी आपको जुआ,सट्टा या लाटरी की तरफ ले जाता है और आप कभी-कभी अपना सब कुछ दांव पर लगा देते है. ध्यान रहे, बहुत कुछ कुछ पाने की चाहत में आप सब कुछ न खो दें.

4. अगर आपकी घूमने की इच्छा नहीं पूरी होती है तो आप निराशा के गर्त में चले जाते हैं.

विवेचना ►

• स्वामी ग्रह : बुध
• श्रेष्ठ प्रभाव : 21 मई से 22 जून तथा 21 अगस्त से 20 सितम्बर के मध्य उत्पन्न जातक
• श्रेष्ठ तारीखें : 5, 14, 23
• उन्नत समय : 21 मई से 21 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
• निर्बल समय : मई, सितम्बर, दिसम्बर
• शुभ दिन : बुध, सोम, गुरु, शुक्र
• सर्वोत्तम दिन : बुधवार शुभ रंग- हल्का खाकी, सफेद, चमकीला, उज्ज्वल, हरा
• शुभ रत्न- पन्ना
• रोग- फ्लू, लू लगना, जुकाम, स्नायु निर्बलता, मस्तिष्क रोग, ब्लडप्रेशर, चर्मरोग
• श्रेष्ठ वर्ष- 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
• देव- भगवान लक्ष्मीनारायण
• व्रत- पूर्णिमा, रविवार
• दान पदार्थ- पन्ना, स्वर्ण, मूंगा, कांस्य पात्र, हरा वस्त्र, घृत, शक्कर, कर्पूर, हाथी दांत, पंचरत्न
• विवाह श्रेष्ठता- 15 अगस्त से 14 सितम्बर, 15 मार्च से 15 अप्रैल व 15 जनवरी से 14 फरवरी के मध्य जन्मे जातकों से
• मित्र अंक- 1, 3, 4, 5, 7, 8
• शत्रु अंक- 2, 6, 9
• व्यवसाय- तार, टेलीफोन विभाग, ज्योतिष, सेल्समैन, बीमा, बैंकिंग, बजट, निर्माण, रेलवे, इंजीनियरिंग, संपादन, तम्बाकू, लेखन, पत्रकारिता, राजनीति, पुस्तक, ट्रांसपोर्ट, पर्यटन आदि
• अनुकूल दिशा- उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम
• अशुभ दिशा- दक्षिण-पश्चिम
• धातु- सुवर्ण, प्लेटिनम

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top