1- यदि किसी मकान का कोना सड़क या राजमार्ग की ओर हो अथवा मकान का शयन कक्ष सड़क की तरफ हो तो, दोनो स्थितियां वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है। ऐसे मकान में गृहस्वामी शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य रहता है तथा नवयुवकों के कार्यो में बाधायें आया करती है।
उपाय- शयन कक्ष की दिशा बदलें अथवा शयन कक्ष की खिड़की व द्वार पर पर्दे व प्लास्टिक ब्लेड लगायें।
2- यदि आपके आवासीय मकान के सामने बहुत बड़ा निर्माण कार्य अवरोधक रूप में खड़ा हो तो, यह स्थिति शुभ नहीं मानी जाती है। ऐसे मकान में धोखाधड़ी एंव चोरी होने की घटनायें-घटने की आशंका बनी रहती है।
उपाय- घर में धन खुला न रखें। मुख्यद्वार पर पर्दा अवश्य डालें। मुख्यद्वार पर बाहर की ओर अष्टकोणीय दर्पण लगायें एंव नौकरों को वेतन समय पर देने का प्रयास करें।
3- यदि मकान के सामने कब्रिस्तान, शमशान या अस्पताल हो तो, यह स्थिति अहितकारी मानी जाती है। ऐसे घर में बीमारी एंव विचित्र प्रकार की समस्यायें आती रहती है। घर में रहने वाले सदस्यों को ठीक से नींद भी नहीं आती है।
उपाय- घर में शून्य पावर का गुलाबी बल्ब दिन-रात जलता रहना चाहिए। घरे के पूजा घर में दीपक जलाने से घर में आने वाली समस्याओं पर विराम लग जाता है।
राजमार्ग पर स्थित मकानों का वास्तु – rajmarg par sthit makan ki vaastu – वास्तुदोष निवारण – vastu dosh nivaran